¡Sorpréndeme!

घेपन मंदिर से आगे पर्यटकों की आवाजाही पर रोक| Snowfall Lahaul Spiti HimachalPradesh|

2021-10-27 12 Dailymotion

Himachal Pradesh में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। Manali की ऊंची चोटियों सहित Lahaul में कई स्थानों पर हल्का Snowfall हुआ है। मंगलवार रात को Rohtang में 20 सेंटीमीटर, Koksar में 10 सेंटीमीटर, North Portal और Sissu में 8 सेंटीमीटर, Gondhla में 6 सेंटीमीटर, Darcha में 10 सेंटीमीटर, Shinkula में 25 सेंटीमीटर, Baralacha में 30 सेंटीमीटर, Kunzum में 20 सेंटीमीटर, Dhundi में 5 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है। बुधवार सुबह से ही हल्के बादल छाए हैं। Lahaul Spiti Administration ने Tourists की आवाजाही पर फिलहाल रोक लगा दी है। प्रशासन ने Tourists से अनावश्यक यात्रा से बचने का आग्रह किया है। हालांकि सुबह 11 बजे के बाद मौसम खुलने से घाटी के लोगों ने राहत की सांस ली है।